पटमदा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मनाया गया आयुर्वेद दिवस, लगाए गए औषधीय पौधे

पटमदा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मनाया गया आयुर्वेद दिवस, लगाए गए औषधीय पौधे

Patamda : पटमदा के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार पाल की पहल पर शनिवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में आठवां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ. पाल द्वारा विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें योग करने हेतु प्रेरित किया गया।

आयुष विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए औषधीय पौधे विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में लगाया गया।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि वैसे तो मानव जीवन में सभी पौधों का महत्व है जिसमें औषधीय पौधे जीवनदायिनी माना जाता है। हमारे आसपास में ही कई कीमती पौधे हैं, जानकारी के अभाव में हम उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। लोक चिकित्सा के रूप में औषधीय पौधों का उपयोग करके हम लाभान्वित होते हैं इसलिए इसके संरक्षण हेतु सभी को ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर शिक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, श्रीमंत प्रमाणिक व अल्पा रोशनी बाखला आदि मौजूद थे।

Spread the love