पहाड़पुर में बैंक ऑफ इंडिया की बोड़ाम शाखा ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

पहाड़पुर में बैंक ऑफ इंडिया की बोड़ाम शाखा ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

पहाड़पुर पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल किसान व अन्य।

Patamda : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर पंचायत भवन में बैंक ऑफ इंडिया बोड़ाम शाखा की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। मुखिया अजब सिंह की पहल पर आयोजित कैंप में किसानों के लिए केसीसी ऋण संबंधित जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की गई।

इसके अलावे ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा ऋण, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में बीओआई स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। मुखिया ने कहा कि पहाड़पुर पंचायत में हरियाली लाऐंगे, हर घर केसीसी ऋण पहुंचाने का काम करेगें। हर घर, हर व्यक्ति को बीमा करवाएंगे और यह लाभ जन-जन तक पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षक के रूप में एफएलसी, बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी अरुण कुमार भगत, ग्राम प्रधान गणेश चंद्र महतो, चन्द्र मोहन महतो एवं दर्जनों कृषक उपस्थित थे।

Spread the love