बोड़ाम के चिमटी में हुई बासुली ठाकुर की पूजा, सैकड़ों बकरे व मुर्गे की चढ़ाई गई बलि

बोड़ाम के चिमटी में हुई बासुली ठाकुर की पूजा, सैकड़ों बकरे व मुर्गे की चढ़ाई गई बलि

Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमटी गांव के पास बोंटा-माधवपुर मुख्य सड़क के किनारे स्थित मां बासुली व बाबा बासुली जाहेरथान में शनिवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया। इसमें बोड़ाम, पटमदा, नीमडीह, चांडिल व जमशेदपुर के अलावे विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

इस दौरान मन्नतें पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने बकरे व मुर्गे की बलि चढ़ाई। इस संबंध में बोड़ाम निवासी पुतुल प्रमाणिक ने बताया कि दो स्थानों पर मां बासुली व बाबा बासुली की महिमा अपरम्पार है और सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पर लोगों की मुराद अवश्य ही पूरी होती है और विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यहां के पुजारी आदिम जनजाति समुदाय के लोग ही होते हैं और सभी लोग यहां का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।

Spread the love