चाकुलिया में आयोजित कई चड़क मेला में विधायक समीर मोहंती के साथ शामिल हुए आस्तिक महतो

चाकुलिया में आयोजित कई चड़क मेला में विधायक समीर मोहंती के साथ शामिल हुए आस्तिक महतो

Ghatshila: चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर, माटियाबांधी और बड़तोला में शुक्रवार को धूमधाम से चड़क पूजा आयोजित हुई। पूजा में विधायक समीर कुमार मोहंती और आस्तिक महतो उपस्थित हुए। पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पास के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की। दर्जनों भोक्ता तपती दुपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे जबकि कई भोक्ता कांटों पर लेट कर मंदिर पहुंचे।

सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। यहां जीभ फोड़ और रजनी फोड़ भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो, भवतारण महतो, त्रिलोचन महतो, धीरेन महतो, सुशील महतो, नीलकंठ महतो, लखी कांत नायेक, सुबोध कांत नायक, जगदीश नायक, सुधीर महतो, विजय सीट समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, गोपन परिहारी, निर्मल महतो, मिथुन कर, मनोज महतो, लालटू महतो, धीरेन पातर, सीमांत राज, माटियाबांधी गांव के पिंटू महतो, उत्तम महतो, पवन गिरी, गुना महतो, भरत गोप, समीर महतो, महिंद्रा नाथ महतो, बापापद महतो, पिक्लू महतो, तरुण महतो, नकुल महतो, मनोज महतो, गोरा लाल सोरेन व जगत किस्कू समेत अन्य लोग भी शामिल थे।

इस संबंध में झामुमो नेता आस्तिक महतो ने बताया कि बांग्ला चैत्र संक्रांति के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई गांवों में चड़क पूजा सह भोक्ता पर्व का आयोजन हुआ। उन्होंने स्थानीय विधायक समीर महांती के साथ शिव मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। आस्तिक महतो ने बताया कि झारखंडी संस्कृति में चड़क पूजा का विशेष महत्व है। पूरे गांव के लोग उपवास में रहकर शाम को शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं। मन्नत मांगने वाले भक्तों द्वारा उपवास में रहकर करीब 50 फीट की ऊंचाई पर पीठ में कील ठोकवाकर रस्सी के सहारे बूढ़ा बाबा पर आस्था व्यक्त करते हुए हैरतंगेज प्रर्दशन करते हैं।

Spread the love