आम बजट पर बसपा नेता प्रणव महतो ने कहा – यह सरकार बचाव बजट है

आम बजट पर बसपा नेता प्रणव महतो ने कहा- यह सरकार बचाव बजट है


प्रणव महतो (फाइल फोटो)

Jamshedpur : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 वित्तीय वर्ष 2024-25 का जो बजट पेश किया गया है, यह सरकार बचाव बजट है।

यह प्रतिक्रिया जमशेदपुर लोकसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी सह बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रणव महतो ने दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार को बचाने के लिए बिहार एवं आंध्र प्रदेश के लिए विशेष अर्थिक सहयोग इसका उदाहरण है। सोना, चांदी सहित उपभोग की कई वस्तुएं सस्ती तो हुईं परंतु खेती-किसानी से जुड़े उपकरणों की कीमत नहीं घटी और न ही खाद- बीज में सब्सिडी की बात की गई है। उच्च शिक्षा के लिए लोन मात्र दस लाख रुपए है। छात्र, युवा व मजदूरों के लिए कुछ भी विशेष नहीं। बजट से गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग सहित समाज के सभी वर्ग निराश हैं। बजट में झारखंड की अनदेखी की गई है। बजट में कोई दूरदर्शिता नहीं है।

Spread the love