विधायक संजीव सरदार ने पोटका के कालिकापुर में किया जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन

विधायक संजीव सरदार ने पोटका के कालिकापुर में किया जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन

Jamshedpur : सोमवार को जेएसएलपीएस के तहत प्रखंड पोटका के कालिकापुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर में जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया।

इस संबंध में सीसी स्नेहाशीष महतो ने बताया कि जीआरसी का मुख्य उद्देश्य है महिला उत्पीड़न/यौन उत्पीड़न/लिंग आधारित भेदभाव एवं समाज में व्याप्त महिला शोषण से संबंधित कुरीतियां आदि पर विधिक जागरूकता सह पीड़िता को कानूनी सहयोग प्रदान करना। इस कार्य के नियमित अनुश्रवण हेतु संकुल स्तरीय जीआरसी में दो पारा लीगल वॉलंटियर चयनित है जो नियमित कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में बीपीओ करम मुंडा, एडमिन पूजा कुमारी, सीसी स्नेहाशीष महतो, मंजूरी माईति, कल्पना सोरेन, आईपीआरपी ज्योत्सना साहू, रीता महतो, बसंती डुंगडुंग व जेंडर सीआरपी, बीआरपी एलएच सभी संकुल के ओबी सदस्य एवं पंचायत के मुखिया बाघराय सोरेन, ग्राम प्रधान सुबल चंद्र भकत, प्रदान सोसाइटी से रीजनल कॉर्डिनेटर सुलग्ना दत्ता तथा कालिकापुर संकुल की सभी दीदीयां मौजूद थे।

Spread the love