मुसाबनी में निर्दलीय प्रत्याशी सह प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने किया जनसंपर्क
Ghatshila: घाटशिला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने सोमवार को तेरेंगा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान चापडी एवं चाकुलिया गांव के ग्रामीणों संग बैठक किया। ग्रामीणों से क्रमांक 11 पर चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर में वोट देकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
रामदेव हेंब्रम ने कहा जिस प्रकार पंचायत वासियों ने पंचायत चुनाव में अपार आशीर्वाद देकर प्रमुख बनाए हैं यह आशीर्वाद सबके साथ हर दुख सुख में हर एक की समस्या को अपने स्तर से समाधान करने एवं एक गांव का बेटा होने के कारण हुआ। आज घाटशिला विधानसभा में बाहरी लोगों के हाथों में बागडोर होने के कारण यहां बेरोजगारी है शिक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो चुका है यहां के किसानों की चिंता करने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों ने भी कहा की घर का लोग ही घर की समस्या का समाधान कर सकते हैं हम सभी का आशीर्वाद रामदेव हेंब्रम को ही रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से चापडी ग्राम प्रधान बैजू सोरेन, नायके बाबा सुनाराम सोरेन, जमशेद सोरेन, विक्रमादित्य महतो, सुनील मुर्मु, घनीराम हेंब्रम, निरंजन पातर और ग्रामीण उपस्थित रहे।