आयुष्मान कार्डधारियों को भी मिलेगा झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ
RANCHI: स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मध्य व निचले वर्ग के नागरिक 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान अगर बिल अधिक हो जाती है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान कार्ड धारकों को भी मिल सकता है। झारखंड की जनता को महंगे इलाज खर्च में राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार आगे आई है। झारखंड की हेमंत सरकार राज्यवासियों के लिए एक योजना चला रही है ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।’ जिसके तहत गरीब वर्ग को 15 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज मिल रहा है। बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं होगी कि झारखंड में इस तरह की भी कोई योजना है। ऐसे में बहुत से जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाते। ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।
क्या है ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’
झारखंड में हाल ही में चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ की शुरुआत की गई है। ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं, उन्हें 15 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलेगी। एक तरह से यह स्वास्थ्य बीमा है, जिसके तहत हर साल 15 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज लाभूक परिवार को मिलेगा। इस योजना से राज्य के 33 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।साथ ही वैसे परिवार भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड है। इसके लिए आयुष्मान धारकों को अलग से अबुआ योजना के लिए आवेदन नहीं देना होगा। आयुष्मान के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपए का क्लेम खत्म होने के बाद वे अस्पताल प्रबंधन द्वारा अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पोर्टल में रजिस्टर करवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इन गंभीर बीमारी में मिलेगा मुफ़्त इलाज
कैंसर (Cancer)
किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant)
लिवर से जुड़ी गंभीर बीमार (Liver Disease)
एसिड अटैक(Acid Attack)
डिस्कार्ड एंट्रीज सिंड्रोम (Discard Entries Syndrome)
थैलेसोमिया, रक्त डिस्क्रेसिया (Thalassemia, blood dyscrasia)
अस्थि मज़्ज़ा प्रत्यारोपण (bone marrow transplant)
जलने के मामलों में प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery in Burn Cases)
रेटिना डिटैचमेंट (Retinal Detachment)
गंभीर सर की चोट व मस्तिष्क रक्तस्राव (Brain Hemorrhage)
कोरोनरी आर्टरी बाईपास (Coronary Artery Bypass)
योजना के लिए योग्यता
लाभूक झारखंड का मूल निवासी हो।
राशन कार्ड (गुलाबी, पीला, सफेद) होना चाहिए।
मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
आवेदक का सालाना आया 4.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
ये लगेंगे दस्तावेज
आधार कार्ड (Aadhar Card)
राशन कार्ड (Ration Card)
आधार से लिंक मोबाइल नंबर (Mobile Number)
निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
ऐसे करें आवेदन
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर लॉग इन करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
लॉग इन के लिए आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको लाभार्थी लॉगिन (Beneficiary Login) पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर देते ही आपको आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे भर के आपको सबमिट कर दें।
ओटीपी डालते ही एक नया पेज आपको दिखाई देगा। जिसमें राशन कार्ड नंबर कैप्चा भर कर खोज (Search) के ऑप्शन में कर दें।
राशन कार्ड नंबर डालते ही आपको आपके परिवार के सदस्यों के नाम की लिस्ट दिखाई देगी। अब बारी-बारी से अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी (E-KYC) कर लें। E-KYC के लिए आपको अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आधार नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करना होगा।
E-KYC के बाद आपका कैमरा ऑन हो जाएगा। ऐसे में आपको अपना एक फोटो क्लिक करके अपलोड करना है। जिसके बाद आप सभी का कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप आसानी से इसे डाउनलोड कर रख सकते हैं।