जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने कहा- धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को जागरूक करें, निबंधन बढ़ायें
पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ से मांगे गए आवेदन, परिवार के कमाऊ व्यक्ति की मौत पर मिलता है लाभ
Jamshedpur : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपाकंर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसडीएम घाटशिला समेत अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी, प्रखंडों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर बल देते हुए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयावधि में योजनाएं पूर्ण हों इसे सुनिश्चित कराएं। धान अधिप्राप्ति योजना के तहत जिला में अब तक 23 हजार किसानों ने निबंधन कराया है, सभी प्रखंडों को किसानों के बीच इस संबंध में जागरूकता लाते हुए लैंपस में ही धान बिक्री करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई। पीएम कुसुम योजना के लिए सुयोग्य लाभुकों की सूची समर्पित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया। पशुपालन विभाग के लिए सभी पंचायत भवनों में कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हेतु एक रूम आवंटित किए जाने, पशुधन विकास योजना के तहत दिव्यांगों को 90 फीसदी अनुदान पर पशुधन उपलब्ध कराया जाता है, इसके तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने, सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत परिवार हित लाभ जिसमें परिवार के कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु पर उनके आश्रितों को सहायता राशि मिलती है, इसके लिए आवेदन जमा लेने का निर्देश सभी प्रखंडों को दिया गया।
बैठक में जाहेर स्थान निर्माण योजना, घेराबंदी, आदिवासी कला केन्द्र निर्माण की भी समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सीपी ग्राम के लंबित मामलों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया। साथ ही शत प्रतिशत सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का निबंधन, जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली नहीं है उनके सेविका/सहायिका द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कराने तथा दुर्गम क्षेत्रों के 4 विद्यालय में पेयजल एवं 10 विद्यालयों में बिजली की समस्या है, इसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। 309 आंगनबाड़ी केन्द्र में चापाकल अधिष्ठापन के लिए बीडीओ/सीडीपीओ को आपसी समन्वय बनाते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी तकनीकी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आधारभूत संरचना निर्माण के क्रम में गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराएं कि संस्थाओं के संचालन में जरूरी बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, पहुंच पथ आदि की उपलब्धता रहे इसके लिए डीपीआर में प्रावधान रहे और संबंधित विभाग के साथ समन्वय बनाकर तय समय में हैंडओवर करें।
आयुष्मान फंड से सरकारी अस्पतालों में लें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, मरीजों को रेफर नहीं करें : उपायुक्त
Jamshedpur : शनिवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उप केन्द्रों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन को एक तय राशि मिलती है । इस राशि में 75 फीसदी राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से निजी चिकित्सकों को सूचीबद्ध करें तथा उनकी जरूरतों के मुताबिक अर्जित आयुष्मान फंड से मशीनी उपकरणों की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि अधिकतम सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मिल सके, इस दिशा में पहल करें । इससे मरीजों को रेफर भी नहीं करना पड़ेगा तथा आयुष्मान योजना से अतिरिक्त राशि भी स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राप्त होगा । सभी बीडीओ को इस संबंध में एमओआईसी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया जिससे प्रखंडों में स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ हो सके । सभी हेल्थ सब सेंटर में एक सप्ताह के अंदर जन आरोग्य समिति के गठन का भी निर्देश दिया गया।