एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की हुई शुरुआत, अब बीबीए और बीसीए के लिए भी होगा नामांकन
Jamshedpur: पारडीह काली मंदिर से सटे चांडिल प्रखंड के आसनबनी स्थित एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश की घोषणा हेतु शनिवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने पत्रकारों को कॉलेज की उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। यहां बीबीए व बीसीए की पढ़ाई हेतु इस वर्ष पहली बार नामांकन होगा। इसके अलावा पहले से चल रहे स्नातक कोर्सों में बीकॉम, बीए इन जर्नलिज्म, बीए (हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र)। प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कोर्स में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, डी फॉर्म एवं शिक्षा से संबंधित कोर्स बीएड व डीएलएड शामिल हैं।
इस संबंध में चेयरमैन ने बताया कि शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर
श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित यह संस्था 2017 में बीए कोर्स के साथ आरंभ हुई थी। 2018 में बीकॉम की शुरुआत हुई और 2021 में बीएड व डीएलएड कार्यक्रम जोड़े गए। 2023 में फार्मेसी कॉलेज (डी फॉर्म) और 2024 में नर्सिंग कॉलेज (बीएससी और जीएनएम) की स्थापना के साथ संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त की हैं।
उन्होंने बताया कि बीएड सत्र 2021-23 और 2022-24 के 90 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। डीएलएड सत्र 2021-23 के छात्रों ने झारखंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जबकि 2022-24 बैच से कोल्हान टॉपर एमबीएनएस से ही रहे। आधुनिक सुविधाएं एवं अनुभवी शिक्षक चेयरमैन विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बीबीए और बीसीए कोर्स को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। इसके अतिरिक्त डी फॉर्म, नर्सिंग, बीएड, डीएलएड और अन्य कोर्सों के लिए पीसीआई, एनसीटीई, जेएनआरसी और कोल्हान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। कॉलेज में पढ़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था, आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, फार्मेसी लैब, नर्सिंग लैब एवं अन्य प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं। अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम हैं। एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्र हित में समर्पित आधुनिक संस्थान है जो छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करता है।