भूला स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार का स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई
Patamda : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूला के प्रधानाध्यापक अजय कुमार को प्रोन्नति मिलने के बाद उनका स्थानांतरण पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हितकू में हो जाने पर सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक अजय कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूला में 2013 में योगदान किया था और 12 वर्षों तक सेवा दी। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पौधे, शॉल व ट्रॉफी और बच्चों ने विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया। अजय कुमार ने कहा कि यहां के अभिभावकों से जो स्नेह और सहयोग मिला है उसे कभी भी भूला नहीं पाएंगे इसलिए वे जहां भी रहें वार्षिक परीक्षा में हर वर्ष वर्ग 8 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को खुद आकर पुरस्कृत करेंगे।
समारोह में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष सिंह काहन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कनक सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार महतो, बासुदेव कुमार, सुनील कुमार सिंह व बिपिन कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी रेवती गोप, अमित मुखर्जी, सहदेव बनर्जी, सावित्री सिंह, देवा मुखर्जी, गौतम कर्मकार व मिलन मुखर्जी आदि ग्रामीण मौजूद थे।