बोड़ाम के किसानों ने शुरू की वैकल्पिक खेती, सूर्यमुखी से आमदनी बढ़ाने की तैयारी
Patamda : बोड़ाम के बोटा गांव निवासी प्रगतिशील किसान फनी महतो व गेडुआ निवासी गोपाल सिंह ने इस वर्ष साग सब्जियों में हुए घाटे से उबरने एवं भविष्य में अपनी आमदनी बढ़ाने हेतु वैकल्पिक खेती के रूप में फूलों की खेती कर ध्यान देना शुरू किया है। पहले ही साल में अच्छी पैदावार होने की संभावना से इन किसानों के हौसले बुलंद हैं। फनी महतो ने 2 बीघा व गोपाल सिंह ने 1 बीघा जमीन पर सूर्यमुखी फूल की खेती की है। सूर्यमुखी फूल की खेती से दोनों ही किसानों के खेत पूरी तरह से लहलहा रहे हैं। मानसून के भरोसे खेती करने वाले इन किसानों की आमदनी वर्षा के पानी पर निर्धारित है। अच्छी बारिश होने पर खेती अच्छी होती है और कम होने पर सालों भर खेत सूखे व बंजर रह जाते हैं।
फनी महतो ने फरवरी माह में पश्चिम बंगाल से 1200 रुपए के सूर्यमुखी फूल का बीज (अन्नपूर्णा एग्रो) लाकर दो बीघा जमीन पर लगाया है। जिसमें दस हजार रुपए खर्च हुए हैं। पहली दफा उन्होंने सब्जी को छोड़ 2 बीघा में फूलों की खेती की है। इस खेती से उन्हें अगर सफलता मिली तो आने वाले वर्षों में 5 एकड़ तक जमीन पर सिर्फ और सिर्फ सूर्यमुखी फूल की खेती करेंगे।