पटमदा डिग्री कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
Patamda: पटमदा डिग्री कॉलेज के सभागार में शनिवार को कुड़माली, संथाली, हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बांग्ला विभाग विभाग की अध्यक्ष डॉ. गीता चक्रवर्ती, हिंदी विभाग के डॉ. शालिग्राम मिश्र, कुड़माली विभाग के डॉ. भुवनेश्वर कुमार, संथाली विभाग के श्रीकांत माझी और अंग्रेजी विभाग के कृत्तिवास महतो उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए, मातृभाषा का सम्मान तभी होगा जब हम अधिक से अधिक स्थानों पर अपनी मातृभाषा का प्रयोग करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश में जैसे एक कोस दूरी पर पानी बदलता है उसी तरह चार कोस दूरी पर भाषा बदलता है। मौके पर छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्याख्याता माधुरी, टीआर चंद्रशेखर महतो, शाश्वती महतो, संगीता महतो, सुभद्रा महतो, डॉ. गौतम गोराई, डॉ. कमल कुमार महतो, बी विनायक, अभिराम महतो व धरित्री के अलावा कॉलेज के कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।