फॉल्ट खोजने में लगे 10 घंटे, कर्मचारियों की लगातार मेहनत के बाद 26 घंटे बाद पटमदा में बहाल हुई बिजली, मिली राहत
बिजली की आपूर्ति शुरू कराने के बाद उत्साहित कर्मचारी
Patamda: चांडिल के मानिकुई ग्रिड से पटमदा, काटिन व बोड़ाम सबस्टेशन के लिए आपूर्ति की जाने वाली 33 केवीए के लाइन में खराबी आने की वजह से शुक्रवार की सुबह साढ़े 8 बजे से विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की टीम रातभर व्यवस्था दुरुस्त करने में सक्रिय रही।
शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद तीनों सब स्टेशन में बिजली तो पहुंच गई लेकिन 11 केवीए के लाइन में भी पेड़ या डालियों के गिरने से 11 बजे के बाद उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गई। इससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। चक्रवाती तूफान दाना का असर ऐसा रहा कि बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की वजह से कई इंसुलेटर खराब हो गया था जबकि कई जगहों पर तार के ऊपर पेड़ों की टहनियों के गिरने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। करीब 26 घंटे तक लोगों को पेयजल व अन्य जरूरी कार्यों के लिए बिजली का इंतजार करना पड़ा और अधिकांश लोगों का मोबाइल फोन का बैटरी चार्ज खत्म होने से संपर्क कट गया था।
बिजली आपूर्ति शुरू कराने में बारिश के बावजूद मानगो क्षेत्र के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी, कनीय विद्युत अभियंता अमीर हमजा, लाइन मैन सुरेश रजक, पुतुल प्रमाणिक, मोहम्मद महमूद, सचिन दास, शंकर माझी, सुकेन गोप, सुकुमार दत्त आदि डटे रहे।