झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने मनाई शहीद सुनील महतो की जयंती
रांगाटांड़ में श्रद्धांजलि देते जेएलकेएम के कार्यकर्ता।
Patamda : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पटमदा प्रखंड कमेटी की ओर से शनिवार को प्रखंड कार्यालय रांगाटांड़ में शहीद सांसद सुनील महतो की 59वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के ने की। मौके पर उपस्थित पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद सुनील महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पार्टी के जिला प्रवक्ता फनी महतो ने कहा कि सुनील महतो की हत्या क्यों हुई, इस साजिश के पीछे कौन थे, आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुनील महतो को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया? इन सभी सवालों का जबाव जानने के लिए पूरे देश के लोग व्याकुल हैं, लेकिन जवाब देने के लिए कोई भी सक्षम सामने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से इस मुद्दे को लेकर आगे भी आवाज उठाई जाएगी। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला प्रवक्ता सुब्रतो महतो, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, प्रताप महतो, नलिनी माहली, पांडव महतो, कौशिक महतो, शिवशंकर महतो, दीपक कुमार, प्रवीर महतो, श्यामापद महतो व राजू सिंह आदि उपस्थित थे।