पटमदा के प्रसिद्ध चुटियाबुरु पूजा के मौके पर आयोजित 3 दिवसीय मेले में उमड़े लोग
Patamda: पटमदा प्रखंड की खेड़ुआ पंचायत अंतर्गत धुसरा गांव में को हर साल की भांति इस साल भी गुरुवार को ग्रामीणों ने सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए चुटियाबुरु ठाकुर की पूजा अर्चना की। इसमें धुसरा, पलमा, चांपीर व बुरूडीह के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लाया रवि सबर एवं सहयोगी के रूप में शामिल धनंजय सबर व हरेन सबर ने विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई। मन्नतें पूरी होने पर ग्रामीणों ने दर्जनों बकरा, कबूतर व मुर्गे की बलि चढ़ाई।
इस मौके पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस संबंध में गांव के हरिहर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को बाई नृत्य व रात्रि में संथाली आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर से पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से आई चांपा कुसुम झूमर खुकुमनी महतो एंड टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक झुमुर संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पटमदा, बोड़ाम व जमशेदपुर से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया गंगाधर सिंह, हरिहर सिंह, भक्तरंजन सिंह, शिव शंकर सिंह, रसिक मांडी, चंदन सिंह, गंगाधर कर्मकार, गणेश सिंह, गोविंद सिंह, तरनी सिंह व सागर सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।