कमलपुर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

कमलपुर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

सोशल मीडिया पर कोई अफवाह या गलत संदेश फॉरवर्ड नहीं करना है : बीडीओ

Patamda: शुक्रवार को कमलपुर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर बीडीओ पीयूषा शालीना डोना मिंज ने कहा कि मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई अफवाह या गलत संदेश मिलने पर न ही उसे फॉरवर्ड करें या प्रतिक्रिया दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है वे सभी से अनुरोध करती हैं कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें यह आपकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को देखा जाता है कि यहां से डिमना तक हाथ में हेलमेट लेकर जाते हैं और उसके बाद पहनते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चलेगा उसे सफल बनाना है और राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करना है।
सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सभी सदस्यों से हर बार की भांति इस बार भी शांति बनाए रखने की अपील की। जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने कहा कि वे हमेशा जनसमस्याओं के मुद्दे पर संवेदनशील होकर काम करते हैं। उनकी पहल पर ही पटमदा लिंक रोड के गड्ढों को पथ निर्माण विभाग द्वारा भरवाया गया। वे क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य कराने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही काटिन बाजार में जरूरी शौचालय का निर्माण हेतु आवश्यक पहल करेंगे। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई घटना-दुर्घटना होने पर तुरंत उन्हें सूचित करें वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं। जनसहयोग से ही बहुत कम समय में काटिन बाजार में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया। उन्होंने काटिन बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदार व अन्य लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पिछले दिनों बिड़रा के एक बाइक चालक की हुई मृत्यु की घटना सड़क पर ट्रक को खड़ा करने की वजह से हुई थी और उसके लिए बगल के होटल संचालक भी दोषी हैं। क्योंकि बिना पार्किंग की व्यवस्था किए कोई भी लाइन होटल नहीं चला सकता है, उसे दूसरा व्यवसाय करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर मुखिया लक्ष्मी सिंह, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, बगला किंकर मिश्रा, संदीप कुमार मिश्रा, शम्भू दास, सुभाष सिंह, अलाउद्दीन अंसारी व श्रीमंत मिश्रा आदि ने अवैध शराब व लॉटरी के धंधे पर अंकुश लगाने की मांग की। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया गुरूचरण हेम्ब्रम, जामिनि बेसरा, दीपक कोड़ा, पूर्व मुखिया सहदेव सिंह, आदित्य माहली, संजय प्रमाणिक, कृपासिंधु महतो, अजित दास व अश्विनी सिंह आदि मौजूद थे। संचालन शम्भू दास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अवर निरीक्षक विक्रांत कुमार उपाध्याय ने दिया।

Spread the love