- पटमदा में विद्युत ऊर्जा की चोरी के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
- विधायक मंगल कालिंदी ने कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने की मांग की, सदन में उठाई आवाज
- पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
- सालबनी में बाहा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
- डिमना लेक के पास हुई दुर्घटना में घायल टेम्पो चालक ने तोड़ा दम
Author: Kalyan Kumar Gorai
पटमदा के 11 व बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना में चयन, बांगुड़दा की पूजा को जिले में तीसरा स्थान पूजा महतो (आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा) कृष्ण सिंह मोदक, प्रणव गोप व सोमनाथ मोदक (आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा)। Patamda: मुख्यमंत्री राज्य मेधा छात्रवृत्ति योजना में पटमदा प्रखंड के 11 व बोड़ाम के 6 विद्यार्थियों का चयन होने से हर्ष का माहौल है। इसमें पटमदा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा की छात्रा पूजा महतो 81.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रखंड टॉपर रही हैं जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में उसे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। मौसमी कुंभकार, रिया…
नेंगजुड़ी निवासी विजय बास्के के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पीड़ित परिवार को विधायक मंगल कालिंदी ने बंधाया ढांढ़स Patamda : रविवार को पटमदा के नेंगजुड़ी निवासी बुद्धेश्वर बास्के के 12 वर्षीय पुत्र विजय बास्के की जहरीला खीरा खाने से मौत हो गई थी।जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की मदद से सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सोमवार को उनके घर पहुंचे विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे साथ हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बुद्धेश्वर बास्के को उनके दूसरे बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य जरूरी कार्यों…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले विधायक संजीव सरदार Dumaria: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को जीत की शुभकामनाएं दी और संविधान की पुस्तक भेंट की। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए विस्तृत चर्चा की। विधायक संजीव सरदार ने बताया कि सीएम के द्वारा उन्हें पोटका विधानसभा क्षेत्र के विकास लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। विधायक ने बताया कि पोटका विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बचे हुए कार्यों को तेज गति…
बागजांता माइंस के आंदोलनरत मजदूरों को 16 से काम मिलने का मिला आश्वासन, आंदोलन स्थगित Musabani : बागजांता माइंस रेंज समूह के मजदूरों का आंदोलन यूसील प्रबंधक के साथ वार्ता के बाद 16 दिसंबर तक स्थगित किया गया। पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू ने वार्ता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बागजांता माइंस के रेंज समूह के मजदूर विगत 8 महीनों से बंद अपने रोजगार की मांग को लेकर 2 दिसम्बर से चक्का जाम और 3 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन बंदी को सोमवार सुबह 7 बजे से सड़क पर उतरे थे। मजदूरों द्वारा मदनटोला और बाकड़ा के बीच सड़क…
गुड़ाबांदा में जनवरी को नेताजी प्रखंड क्रिकेट लीग का होगा आयोजन, 5 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन Gurabanda: गुड़ाबांदा प्रखंड के कैमा में नेताजी प्रखंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक टीम 5 दिसंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 30 हजार और रनर टीम को 20 हजार नकद पुरस्कार से कमिटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कमिटी के उपाध्यक्ष प्रशांत बेरा ने बताया कि कमेटी प्रतियोगिता आयोजन के तैयारी में जुटी है।
पटमदा के नेंगजुड़ी में पीड़ित परिवार से सोमवार को मिलेंगे विधायक मगंल कालिंदी, मामला जहरीला खीरा खाने से हुई मौत का कांकीडीह में अस्पताल के बाहर मृतक के माता पिता से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी Patamda: रविवार को पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेंगजुड़ी गांव निवासी 12 वर्षीय एक बच्चे विजय बास्के की मौत जहरीला खीरा खाने से हो गई। जबकि इस घटना में उसके 6 अन्य साथी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इसकी सूचना मिलते ही विधायक मगंल कालिंदी ने दूरभाष पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार से जानकारी ली और घटना को दुखद बताते हुए सोमवार को पीड़ित परिवार व…
रोजगार नहीं मिलने पर 2 से चक्का जाम आंदोलन करेंगे बागजांता माइंस के मजदूर Musabani: मुसाबनी के बागजांता माइंस रेंज समूह के मजदूरों की बैठक रविवार को गोहला पंचायत के मुखिया परबत हांसदा की अध्यक्षता में बाकड़ा पुल के समीप आयोजित हुई। जिसमें आमंत्रित अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू उपस्थित थे। बैठक में मजदूरों ने विगत 8 महीनों से भी ज्यादा समय से बेरोजगार रहने और जिसके कारण सभी मजदूरों के पारिवारिक माली हालत खराब होने पर चर्चा की गई। मजदूरों द्वारा विगत दिनों रोजगार की मांग को लेकर यूसील प्रबंधन को लिखित आवेदन देकर 30…
गुड़ाबांदा में फंदे से लटकता नवविवाहिता का शव बरामद, सनसनी Ghatshila: रविवार को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जियान टोला काड़ाकाटा की नवविवाहित महिला पार्वती सिंह(35) का शव साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक लगभग 15 दिन पूर्व ही गुरुचरण मुंडा उसे पत्नी के रूप में लेकर आया था। रविवार सुबह को ग्रामीणों ने पेड़ में लटकते शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मृतक के पति गुरुचरण मुंडा से थाने में पुछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जांच…
बिना सेफ्टी बेल्ट के पटमदा में निर्माणाधीन टंकी में काम कर रहा एक मजदूर गिरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती Patamda: चांडिल डैम से पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु युद्धस्तर पर काम जारी है। इसी जल-नल योजना के तहत पटमदा के कुमीर गांव में निर्माणाधीन टंकी में पेंट कर रहा पश्चिम बंगाल के एक मजदूर रविवार की दोपहर को करीब 60 फीट की ऊंचाई से गिर गया। बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करते हुए वह ऐसा गिरा कि उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर भी खून के…
7 दोस्त घूमने निकले थे बंगाल, खेत से तोड़कर खा लिया जहरीला खीरा, एक किशोर की गई जान Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैंगजुड़ी गांव से 7 बच्चे 7 साइकिल पर सवार होकर घूमने निकले थे। घर से करीब 10 किमी दूर टोटको नाला के पास बंगाल के बांदोवान थाना क्षेत्र में किसी के खेत में खीरा देखा तो तोड़कर खाना शुरू कर दिया। कीटनाशक युक्त खीरा खाने से ही बच्चों पर बुरा असर पड़ने लगा। बताते हैं कि विजय बास्केे (पिता -बुद्धेश्वर बास्के) ने बिना धोए ही खा लिया था जबकि उसके बाकी दोस्तो ने पानी में धोकर ही…