पटमदा के बेलटांड़ चौक में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
Patamda : पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को नेताजी सुभाष संस्कृति मंच के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक में जन्मे सुभाष चंद्र बोस ने अपना जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया तथा अपनी क्रांतिकारी दृष्टि और निडर कार्यों से पीढ़ियों को भी प्रेरित किया।
इस दौरान मंच के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, शिशुपाल सिंह, प्रदीप कुमार पैड़ा, माणिक हालदार, कल्याण कुमार गोराई, सुकुमार दास, राजू मंडल, निर्मल सिंह, शक्तिपद महतो, धनिकलाल महतो, उज्ज्वल कांति दास, मिहिर कुमार प्रमाणिक, गौतम कुमार पांडेय व सुदामा कर्मकार आदि मौजूद थे।