पटमदा उत्तरी में खगेन महतो, बोड़ाम में गीतांजली महतो आगे दोनों जिला परिषद सीटों में 6-6 पंचायतों की हुई है गिनती

पटमदा उत्तरी में खगेन महतो, बोड़ाम में गीतांजली महतो आगे
दोनों जिला परिषद सीटों में 6-6 पंचायतों की हुई है गिनती


खगेन महतो 2600 तो गीतांजली महतो 4 हजार वोटों से आगे

जिला परिषद के चुनाव परिणाम में खगेन महतो व गीतांजली महतो के कैम्प में जबरदस्त उत्साह

Patamda: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 24 मई पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड में हुए मतदान के बाद मंगलवार को जमशेदपुर के कॉपरेटिव कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना शाम 7 बजे तक जारी रही। जिला परिषद सीट पटमदा-02 उत्तरी में खगेन महतो ने शुरू से ही बढ़त हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देबुलाल सहिस से 6 पंचायतों कमलपुर, बांगुड़दा, काश्मार, बनकुंचिया, ओड़िया व कुमीर की गिनती के बाद करीब 2600 मतों से आगे चल रहे हैं। जबकि सनत कुमार महतो से करीब 3500 मतों से आगे चल रहे हैं। बुधवार को दो पंचायतों बिड़रा व पटमदा की मतगणना सुबह 8 बजे से की जानी है और पूरा परिणाम 10 बजे के बाद कभी भी मिल सकता है। वहीं बोड़ाम-01 जिला परिषद सीट से आजसू के प्रखंड अध्यक्ष माणिक महतो की पत्नी गीतांजली महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेखा रानी महतो(हिमांशु महतो की पत्नी) से करीब 4 हजार मतों से आगे चल रही हैं। जबकि हेमलता महतो (पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो की पत्नी)
करीब 4300 वोटों से पीछे चल रही हैं। बोड़ाम प्रखंड की 6 पंचायतों पोखरिया, माधवपुर, गौरडीह, मुकरूडीह, रसिकनगर व भूला पंचायत की मतगणना हो चुकी है। बुधवार को बोड़ाम प्रखंड की अन्य 6 पंचायतों बेलडीह, बोड़ाम, कुईयानी, पहाड़पुर, बोंटा व लायलम पंचायत की मतगणना होगी। पूरा परिणाम शाम 6 बजे तक आने की संभावना है। दूसरी ओर पटमदा-03 दक्षिणी सीट जिला परिषद की मतगणना बुधवार को होगी और उसका पूरा परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है।

Spread the love