ब्रेकिंग न्यूज : कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन बाजार से बाइक की चोरी, पुलिस कर रही छापेमारी

ब्रेकिंग न्यूज : कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन बाजार से बाइक की चोरी, पुलिस कर रही छापेमारी


घटना के दो घंटे बाद कमलपुर पुलिस को दी गई सूचना

सीमावर्ती थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुरू किया जांच अभियान

Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काटिन बाजार से सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक दुकानदार की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। इस घटना के बाद बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते यह खबर बाजार में फैल गई और वाहन का पता लगाना शुरू कर दिया। जबकि इसकी जानकारी बाजार से 300 मीटर की दूरी पर स्थित कमलपुर थाना को 2 घंटे के बाद दी गई। घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास के सभी थानों में खबर को प्रसारित किया गया। पड़ोसी थाना पटमदा, बोड़ाम व पश्चिम बंगाल के बांदोवान, बराबाजार, मानबाजार, बोरो आदि पुलिस को सूचना मिलने पर कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दी गई। लेकिन दोपहर 1 बजे तक कोई सफलता नहीं मिल पायी थी। कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए काटिन बाजार स्थित दशरथ प्रमाणिक की मोबाइल दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो उसमें दिखाया गया कि एक व्यक्ति आराम से काटिन बाजार स्थित कृत्तिबास महतो की गल्ला दुकान के बगल में सड़क किनारे से बाइक को निकालकर ले जा रहा है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। बताते हैं कि घटना के वक्त संभवतः पुरूलिया से मानबाजार के लिए चलने वाली सुमन बस उस जगह पर खड़ी थी जिससे आसपास के लोगों की नजर भी चोर की तरफ नहीं पड़ी। इस संबंध में काटिन बाजार निवासी रविन्द्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बाइक बांगुड़दा निवासी दुकानदार दीपक महतो की थी जो काटिन बाजार में फलों की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान से गाड़ी पार्किंग स्थल की दूरी करीब 30 फीट है। सोमवारी के लिए दुकान में भीड़ लगने की वजह से ग्राहकों की भीड़ थी। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पुरानी बाइक की चोरी होने से दुकानदार काफी परेशान हैं और उस छोटी सी दुकान से ही उनका परिवार का खर्च चलता है।

ऐसे मिली चोरी की जानकारी :

गोपालपुर निवासी एवं काटिन बाजार में बीरू होटल के मालिक रविन्द्र नाथ मिश्रा ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे उनके भाई भीम चंद्र मिश्रा अपने घर जाने के लिए दीपक महतो से बाइक की चाबी लेकर जब पार्किंग स्थल पहुंचा तो उसकी बाइक संख्या JH05B Y- 2935 गायब मिली। हालांकि सुबह 9 बजे तक कई लोगों ने बाइक को उक्त स्थल पर देखा था। इसकी जानकारी दीपक महतो को दिए जाने पर उन्हें आश्चर्य हुआ और बाइक की खोजबीन शुरू की गई। जब पता चला कि बाइक चोरी हो चुकी है तो आनन-फानन में इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि वे राखडीह और बड़ासुसनी बंगाल सीमा स्थित पेट्रोल पंप समेत कई जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के पश्चात बांदोवान के लिए निकल चुके हैं। अब तक की जानकारी में बाइक को बांदोवान की ओर ले भागने की बात सामने आ रही है।

Spread the love