पटमदा प्रखंड में बिरसा कृषि मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित

पटमदा प्रखंड में बिरसा कृषि मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित

53 किसानों में बांटे गये 30.55 लाख का केसीसी ऋण


Patamda : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा मेगा कृषि ऋण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित शिविर में 53 किसानों के बीच 30 लाख 55 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के हाथों बांटा गया। इसमें बैंक ऑफ इंडिया पटमदा शाखा से 22 किसानों में 13 लाख, बैंक ऑफ इंडिया काटिन शाखा से 25 किसानों में 15 .75 लाख, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बांगुड़दा शाखा से 5 किसानों में 1.50 लाख एवं कॉपरेटिव बैंक से 1 किसान को 30 हजार रुपये का केसीसी ऋण प्राप्त हुआ। शिविर में प्रखंड प्रमुख सुश्री बालिका सोरेन, पटमदा उत्तरी-02 के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, पटमदा दाक्षिणी-03 की पार्षद प्रतिनिधि श्रीमती चम्पा मुर्मू की उपस्थिति में पटमदा प्रखंड के कृषकों की समस्यायें सुनी गई और संबंधित अधिकारियों से उसके समाधान हेतु पहल भी की गई। मौके पर पार्षद खगेन चंद्र महतो ने कहा कि किसान बैंक से ऋण लेकर धान की खेती के अलावे वैकल्पिक कृषि के रूप में अल्पावधि फसलों की खेती कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि बैंक से ऋण लेकर तय समय में जमा करें इससे दो फायदे हैं पहला तो बैंक के साथ आपका संबंध बेहतर होगा और दूसरा आपको ब्याज दर में भी 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार ने कहा कि पूर्व में किसानों को केसीसी का ऋण प्राप्त करने के लिए बिचौलियों व दलालों की मदद व पैरवी का सहारा लेना पड़ता था लेकिन वर्तमान सरकार में किसानों के घरों में जाकर बैंक अधिकारियों द्वारा कैम्प आयोजित करके भी ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि इस राशि को पूंजी के रूप में इस्तेमाल करें और ससमय बैंक को लौटायें इससे आप सभी का भविष्य सुनहरा होगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी पीयूषा शालीना डोना मिंज, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मानसिंह मेलगांडी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ पूर्णिमा रानी, जेएसएलपीएस की प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमिता राहिल टूट्टी, शाखा प्रबंधक अमित रंजन व निकिता कुमारी के द्वारा लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मौके पर कमलपुर के मुखिया जामिनि बेसरा, ग्राम प्रधान शंभू दास, जेएसएलपीएस कर्मी स्नेहाशीष महतो, बीटीएम सुशील कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Spread the love