पटमदा प्रखंड सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

पटमदा प्रखंड सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

Patamda: मंगलवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटमदा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में चुनाव कानूनों और नियमों में संशोधन के कार्यान्वयन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें पटमदा प्रखंड के सभी बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ व कंप्यूटर ऑपरेटर को मास्टर ट्रेनर यामिनी कांत महतो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि गरुड़ा एप्प के माध्यम से 6ए, 6बी, 7 व 8 को भरने की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को अहर्ता तिथि मानते हुए साल में 4 बार वोटर कार्ड बनाया जाएगा। मौके पर सहायक निबंधक निर्वाचक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास प्रसाद, पर्यवेक्षक तापस हालदार, दीपक कुमार वर्मा, दशरथ महतो, संतोष कुमार महतो, गौतम गोप एवं श्रीकांत मांडी समेत सभी बीएलओ मौजूद थे।

Spread the love