ब्रेकिंग न्यूज : बिजली विभाग ने कुईयानी व पोखरिया में पकड़ी बिजली चोरी

ब्रेकिंग न्यूज : बिजली विभाग ने कुईयानी व पोखरिया में पकड़ी बिजली चोरी

बोड़ाम थाना में 16 लोगों के खिलाफ सहायक अभियंता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Patamda: बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद के नेतृत्व में बोड़ाम प्रखंड के कुईयानी एवं पोखरिया गांव में नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बुधवार की सुबह 10 बजे से लगातार शाम 5 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पोखरिया गांव में 10 एवं कुईयानी गांव में 6 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इनमें से कुछ उपभोक्ताओं का कनेक्शन पिछले करीब 5 माह पूर्व बकाया बिल अधिक होने की वजह से काट दिया गया था लेकिन आरोप है कि उनलोगों द्वारा फिर से हुकिंग करते हुए बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

वहीं कुछ लोगों पर घरेलू कनेक्शन से ही अपने दुकान में व्यावसायिक उपयोग करने का आरोप है। पोखरिया गांव निवासी सुभाष महतो, सेफाली महतो, मनोहर महतो, साधु महतो, निशिकांत महतो, हेमंत कुमार महतो, धीरेन महतो, शिबू महतो, लालचांद सहिस एवं विद्याधर महतो जबकि कुईयानी गांव निवासी मेघनाथ सिंह, संजीव कुमार प्रमाणिक, सुभाष प्रमाणिक, परीक्षित प्रमाणिक, रघुनाथ प्रमाणिक व पितबास कुंभकार के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी 16 उपभोक्ताओं पर विभाग को करीब 88 हजार रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। छापामारी दल में सहायक अभियंता के साथ लाइन मैन प्रीतम भारती, कनीय सारथी पुरूष, पुतुल प्रमाणिक, परिमल हेम्ब्रम व संदीप महतो शामिल थे।

Spread the love