ब्रेकिंग न्यूज : पटमदा थाना में 15 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

ब्रेकिंग न्यूज : पटमदा थाना में 15 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

1 उपभोक्ता पर 10 हजार, 14 पर 4-4 हजार रुपये का जुर्माना भी

पटमदा: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पटमदा क्षेत्र में नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में बिजली की चोरी या हुकिंग कर उपयोग करने वालों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है। सोमवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद के नेतृत्व में पटमदा थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के किनारे बसे धुसरा टोला पोड़ाडीह में सुबह 10 बजे से अभियान चलाया गया। इस दौरान पोड़ाडीह में दुर्गा सिंह, मितन सिंह, केदार सिंह, मनोज कुमार सिंह, महा सिंह, धनंजय सिंह, रवि सिंह, बलराम सिंह, शंकर सिंह, अमर सिंह को नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर विभाग ने सभी 10 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे तक बामनी टोला महुलडीह में चलाये गये अभियान के क्रम में गणेश माझी, जितेन सोरेन, बाबूराम मांडी, सोम सोरेन व रावण सोरेन को घरों में हुकिंग कर बिजली का उपयोग करते पाये गये। इन 5 लोगों के खिलाफ भी जुर्माना लगाया गया है। विभाग ने अनुमान के आधार पर 66 हजार रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसमें रावण सोरेन के खिलाफ 10 हजार रुपये जबकि अन्य सभी के खिलाफ 4-4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छापामारी दल में सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद,लाइन मैन प्रीतम भारती, कनीय सारथी पुरूष, सुरेश प्रसाद रजक व मोहम्मद महमूद आदि शामिल थे।

Spread the love