पटमदा का एडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल बना सिल्वर प्ले बटन का हकदार

पटमदा का एडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल बना सिल्वर प्ले बटन का हकदार

1 लाख सब्सक्राइबर पूरा होने पर केक काटकर मनाई खुशियां

दर्शकों से मिले अपार स्नेह का आभारी: आनंद गोराई

Patamda: स्थानीय बांग्ला भाषा पर आधारित करीब 2 साल पूर्व लोगों के मनोरंजन के लिए बनाये गए यूट्यूब चैनल का 1 लाख सब्सक्राइबर पूरा होने व यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन का हकदार बनने पर एडी म्यूजिक यूट्यूब चैनल के संचालकों ने रविवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक पर केक काटकर उत्सव मनाया। इस संबंध में चैनल के मालिक पटमदा के गोबरघुसी निवासी आनंद गोराई ने बताया कि वे पेशे से दुकानदार हैं जो मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। कोरोना काल में व्यवसाय बंद होने के कारण जब घर में बेरोजगार बैठा था तो अचानक यूट्यूब चैनल खोलने का मन बनाया। फिर स्थानीय भाषा पर आधारित गाने का एल्बम बनाकर डालना शुरू किया। जिसमें कलाकार के रूप में स्थानीय के अलावे जमशेदपुर एवं बंगाल के पुरूलिया जिले के युवाओं का सहारा लिया और कई एल्बम बनाकर अपलोड किया जो दर्शकों को खूब पसंद आया। धीरे-धीरे दर्शकों का प्यार व स्नेह एडी म्यूजिक (A D Music) के प्रति बढ़ता गया और उनके गानों को लाखों वीवर्स मिला। जिसके बदौलत करीब एक साल पूर्व मोनेटाइज हुआ और अब तक उन्हें लाखों रुपए की कमाई भी हुई। उन्होंने अब मुंबई के कलाकारों से भी संपर्क कर लिया है और उनके द्वारा शूटिंग कर भेजे जा रहे एल्बम भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा है। 1 लाख सब्सक्राइबर का टारगेट पूरा होने पर वे काफी खुश हैं और इसका सारा श्रेय अपने करोड़ों दर्शकों को देना चाहते हैं। उन्होंने इस सफलता के पीछे पटमदा के ही रांगाटांड़ निवासी प्रसिद्ध गायिका मीरा दास, बंगाल के हेरबना निवासी शंकर तंतुबाई व पाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी संजीव कुमार आदि कलाकारों से मिला भरपूर सहयोग को भी बड़ी वजह मानते हैं।

Spread the love