ब्रेकिंग न्यूज: ठनठनी घाटी में असामाजिक तत्वों ने किया बजरंगबली व काली माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त

ब्रेकिंग न्यूज
ठनठनी घाटी में असामाजिक तत्वों ने किया बजरंगबली व काली माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त

स्थानीय लोगों में आक्रोश, करीब 5 साल पूर्व भी क्षतिग्रस्त की गई थी मूर्ति

Patamda: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क अंतर्गत ठनठनी घाटी मंदिर में स्थापित बजरंगबली(छोटी मूर्ति) व कालीमाता की मूर्ति को मंगलवार की शाम को अज्ञात असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में मंदिर कमेटी के सदस्य धरमू किस्कू ने बताया कल शाम को मंदिर में आरती करने के दौरान मूर्तियों पर नजर पड़ी तो देखा कि काली माता की मूर्ति के दो हाथ एवं बजरंगबली की छोटी मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद इसकी सूचना कमेटी के संस्थापक सदस्य महाबीर महतो को दी गई। इस संबंध में महाबीर महतो ने बताया कि पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम को इसकी सूचना देते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। बुधवार की सुबह पहुंचे थाना प्रभारी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को लिखित शिकायत करने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। इस संबंध में बामनी गांव निवासी सह मंदिर कमेटी के सदस्य राकेश मंडल ने बताया कि तत्काल काली माता की मूर्ति के क्षतिग्रस्त हिस्से को वस्त्र से ढंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक श्रद्धालु द्वारा दान में दी गई बजरंगबली की छोटी मूर्ति को भी अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है जबकि बजरंगबली की बड़ी मूर्ति व शिवजी की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बताया कि इस मामले में सभी सदस्यों को सूचित किया गया है और शाम तक बैठक करने के पश्चात उचित कदम उठाया जायेगा। दूसरी ओर इस मामले की सूचना पुलिस मुख्यालय तक पहुंचने की वजह से मंदिर के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि पटमदा पुलिस भी लगातार गश्ती कर रही है।

Spread the love