प्रदीप बेसरा ने 3009 वोटों के अंतर से हराया चंद्रशेखर टुडू को

प्रदीप बेसरा ने 3009 वोटों के अंतर से हराया चंद्रशेखर टुडू को

दूसरी बार जिला पार्षद बने प्रदीप बेसरा, समर्थकों ने की आतिशबाजी

Patamda: पटमदा दक्षिणी-03 सीट से 2010 में जिला परिषद का चुनाव जीतकर युवा नेता के रूप में उभरे संथाल समाज से ताल्लुक रखने वाले पटमदा के लेकड़ो निवासी प्रदीप बेसरा ने दूसरी बार जीत दर्ज की। जबकि पिछली बार उनकी पत्नी चम्पा मुर्मू चुनाव जीती थीं। पति-पत्नी मिलकर लगातार 3 टर्म इस सीट पर कब्जा किया। प्रदीप बेसरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रशेखर टुडू(पूर्व मुखिया संघ पटमदा के अध्यक्ष) को 3009 वोटों के अंतर से हरा दिया। प्रदीप बेसरा को 7507, चंद्रशेखर टुडू को 4498, सेवानिवृत्त शिक्षक शरत सिंह सरदार को 4117, लालचांद मुर्मू को 3163 मत प्राप्त हुए हैं। प्रदीप बेसरा के जीत की आधिकारिक घोषणा के साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट भी मिल गया है। भाजपा से जुड़े प्रदीप बेसरा की जीत पर पटमदा व जमशेदपुर के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई देते हुए जीत का जश्न मनाया। मौके पर उनके साथ बासुदेव मंडल, मुरारी कुमार, राहुल अंसारी, हृदय कुंभकार, बंकिम महतो, फणीभूषण महतो, रेवती महतो, मोटू लाल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Spread the love