कमलपुर थाना में 7 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

कमलपुर थाना में 7 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

घरेलू कनेक्शन में व्यावसायिक उपयोग पर भी हुई कार्रवाई
Patamda: सोमवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में चलाये गये छापामारी अभियान के क्रम में कमलपुर थाना क्षेत्र के काटिन बाजार,गोपालपुर एवं बांधडीह में 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए विद्युत विभाग को 53 हजार रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। कनीय अभियंता के बयान पर देर रात को कमलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापामारी अभियान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान कनीय अभियंता सुरेश प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार, शंकर माझी व वासुदेव महतो आदि मौजूद थे। कनीय अभियंता ने बताया कि काटिन बाजार में अनिमेष मिश्रा के मकान में चल रहे पूजा मेडिकल में घरेलू कनेक्शन से ही दुकान चलाकर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था इसलिए अनिमेष मिश्रा को 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। काटिन बाजार में ही साहेब राम महतो द्वारा बीज दुकान में घरेलू कनेक्शन से ही व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। इनके खिलाफ भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बांधडीह में सुमित सिंह द्वारा बिना कनेक्शन के हुकिंग कर उपयोग करने पर 5 हजार, गोपालपुर में सौरभ मिश्रा पर 8 हजार, सुबोध मिश्रा पर 8 हजार, अनादि मिश्रा पर 8 हजार और गणेश चंद्र कर्मकार पर 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली विभाग की ओर से पटमदा एवं कमलपुर थाना क्षेत्र में एक साथ की गई कार्रवाई से हुकिंग कर बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the love