गांव के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनायें पहचान : सांसद

गांव के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनायें पहचान : सांसद

पटमदा में दो दिवसीय सांसद स्पर्द्धा फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न


जोड़सा को टॉस से हरा दलदली ने जीता 50 हजार का पहला पुरस्कार


Patamda: पटमदा के एसएस प्लस टू हाईस्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय सांसद स्पर्द्धा फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी दलदली की टीम ने 50 हजार रुपये का पहला पुरस्कार जीत लिया। रविवार को फाइनल मैच दलदली व जोड़सा की टीम के बीच हुई जिसमें दोनों ही टीमें खेल के दौरान बराबरी पर होने की वजह से 3-3पेनाल्टी शूट दिया गया एवं उसमें भी दोनों टीमें बराबरी पर रही। टॉस द्वारा निर्णय लिए जाने पर दलदली की टीम चैंपियन बनी। इससे पूर्व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने फाइनल मैच का फुटबॉल पर किक मारकर उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर सांसद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि यहां के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनायें व परचम लहरायें। पीएम की अपील पर ही देश के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सांसद स्पर्द्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में हुआ और आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा में फुटबॉल खिलाड़ियों का स्नेह व समर्पण देखकर वे काफी प्रभावित हुए हैं और उम्मीद है कि इस क्षेत्र के खिलाड़ी भी एकदिन इस राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे निरंतर इस प्रयास को जारी रखें जिससे उनका भविष्य सुनहरा होगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में प्रखंड स्तर पर खेल का आयोजन किया जाएगा ताकि यहां की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लायी जा सके। मौके भाजपा के जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी, पटमदा के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, बोड़ाम के जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य शरत सिंह सरदार, सदानंद महतो, पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार, महावीर महतो, सानंद प्रधान, कृपासिंधु महतो, बासुदेव मंडल, रथु महतो, वीरेन महतो, निरंजन रजक, धरणीधर महतो, भीष्मनाथ महतो, पंचानन दास, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, श्वेतवाहन सिंह, राखोहरि सिंह, दीपक गोराई व सनातन दास आदि मौजूद थे। इसमें विजेता टीम को 50 हजार, उपविजेता को 40 हजार, सेमीफाइनल में पराजित दलों दिघी व गुरमा को 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि सभी 4 दलों को ट्रॉफी भी दिया गया।

Spread the love