तीन माह से बिजली नहीं, फिर भी मिल रहा बिल

तीन माह से बिजली नहीं, फिर भी मिल रहा बिल

Dhalbhumgarh: धालभूमगढ़ के जिला पार्षद हेमंत मुंडा ने सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यालय में सहायक अभियंता के नाम विभागीय कर्मचारी को बिजली समस्या को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि बागुला टोला के घाघराकोचा में अनियमित विद्युतापूर्ति से ग्रामीण पिछले कई महीने से जूझ रहे हैं। उक्त गांव में लगभग तीन माह से बिजली नहीं है। लेकिन हर माह बिजली का बिल उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा थमा दिया जाता है। बिजली मिस्त्री को बुलाने पर भी आते नहीं है। विभाग के कनीय अभियंता को जानकारी दी गई थी, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। गांव के लोगों एवं उपभोक्ताओं द्वारा समर्पित मांग पत्र विद्युत विभाग को सौंपाकर विद्युत आपूर्ति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई है। इसके साथ-साथ मौदाशोली पंचायत के टोला काशीडीह में 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से टोला के लगभग 30 उपभोक्ता एवं ग्रामीण विद्युत आपूर्ति से वंचित हैं। इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। मांग पत्र सौंपने वालों में गुड़ाबांधा के पार्षद शिवनाथ मांडी व रावताड़ा मुखिया अर्जुन मांडी भी मौजूद थे।

Spread the love