सावन की तीसरी सोमवारी पर पटमदा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन की तीसरी सोमवारी पर पटमदा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव व बोल बम के नारे


Patamda : बांग्ला सावन महीने की तीसरी सोमवारी पर पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही विभिन्न जलाशयों से पानी भरकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक की एवं अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मन्नतें मांगी। पटमदा थाना क्षेत्र के शक्तिश्वर शिव मंदिर जोड़सा, चुड़दा – बांसगढ़, लच्छीपुर, झुंझका, लावा, ब्लॉक कॉलोनी, कुलटांड़ पंचमुखी शिव मंदिर, कमलपुर के काटिन लालडूंगरी, बनकुंचिया, कुमीर, काशमार, दांदूडीह तथा बोड़ाम के दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, लावजोड़ा, लायलम, कुईयानी, गेडुआ, पोखरिया व चामटा समेत अन्य कई शिवालयों में सुबह से ही महिला व पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से जलार्पण किया। इस दौरान मंदिर परिसर हर हर महादेव व बोलबम के नारों से गुंजायमान रहा। कुलटांड़ शिव मंदिर में जमशेदपुर से आये श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कराया। यहां मंदिर कमेटी की ओर से देर शाम तक भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर मंदिर कमेटी के रामनाथ सिंह, शरत सिंह सरदार, भरत साहू, मुरारी कुमार, लवली कुमारी, चंदन सिंह, कृष्णपद सिंह, भृगुराम दास, विष्णु सिंह व गुरुपद सिंह आदि उपस्थित थे।

Spread the love