प्रयास कार्यक्रम के तहत चिलचिलाती धूप में पटमदा हाई स्कूल के शिक्षकों ने बहाया पसीना, घर-घर जाकर अभिभावकों को किया प्रेरित

प्रयास कार्यक्रम के तहत चिलचिलाती धूप में पटमदा हाई स्कूल के शिक्षकों ने बहाया पसीना, घर-घर जाकर अभिभावकों को किया प्रेरित

Patamda: प्रयास कार्यक्रम के तहत एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पोषक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में अभियान चलाया। इस दौरान चिलचिलाती धूप में लगातार अनुपस्थित चल रहे विद्यार्थियों के घर पहुंचकर उनके अभिभावकों से मुलाकात की और उनके बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया।

इस अभियान के तहत लोवाडीह, लावा, जलडहर, पटमदा बस्ती में अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि अभियान का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है और अभिभावकों ने अपने बच्चों को सोमवार से नियमित भेजने का भरोसा दिलाया है।

अभियान में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार, अनुपम नंदी, मिताली बासु, डॉक्टर प्रमाणिक, तुलसी महतो, कौशलेंद्र कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह, अल्पा रोशनी बाखला, राजीव महतो, अनिता मुर्मू, अभिजीत पाल, डोली डे, व रिंकी कुमारी शामिल थे।

Spread the love