कुर्बानी को लेकर बेलटांड़ साप्ताहिक हाट में 50 हजार तक में बिका खस्सी
Patamda: पटमदा के बेलटांड़ बाजार में रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बत्तख मुर्गी, भेड़, बकरे, बकरियों एवं खस्सी की खूब बिक्री हुई। यहां मुस्लिम समुदाय के लोग जमशेदपुर समेत कई अन्य जगहों से खस्सी खरीदने पहुंचे थे इसलिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़े-बड़े खस्सी लेकर पहुंचे लोगों ने बिक्री भी की।
यहां तिलाबनी गांव निवासी एक किसान ने एक खस्सी को 50 हजार में जबकि दूसरे को 31 हजार में बेचा। उसी गांव के एक अन्य किसान ने एक खस्सी 32 हजार में व्यापारी को बेच दिया। यहां पाथरडीह, जाल्ला, लोवाडीह, खेड़ुआ, गोबरघुसी, अपो, लावा, दिघी, भूला, पटमदा, सुंदरपुर, चड़कपाथर, आगुईडांगरा समेत कई गांवों से पशुपालक कुर्बानी का बाजार को ध्यान में रखते हुए खस्सी लेकर पहुंचे। इस दौरान कुछ घंटों में ही लाखों रुपए की खरीद-बिक्री हुई। तिलाबनी निवासी कालो गोराई ने बताया कि उसने 5 हजार रुपए में 2 साल पूर्व एक छोटा खस्सी बंगाल के बाजार से खरीदकर लाया था और उसे 2 साल तक पालने के बाद बड़ा हुआ तो 32 हजार रुपए कीमत मिली। वह बताते हैं कि बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अच्छा व्यवसाय है।