बेलटांड़ व पटमदा बाजार दुर्गा पूजा कमेटी ने किया प्रतिमा का विसर्जन
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) व श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पटमदा की ओर से सोमवार को दुर्गा प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन कर दिया गया। मौके पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत व सहायक अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार एवं होमगार्ड के जवानों ने पूजा कमेटियों के सहयोग में सक्रिय दिखे। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी पूजा कमेटियों को शांतिपूर्वक तरीके से विसर्जन संपन्न कराने पर बधाई दिया।
बेलटांड़ स्थित मंदिर से रांगाबांध तालाब तक निकली विसर्जन जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, उज्ज्वल कांति दास, कल्याण कुमार गोराई, प्रवीण मल्लिक, संतोष कुमार सिंह, देवनाथ दास, विजय कृष्ण मल्लिक, राजू मंडल, गोपाल कुमार, महानंद दास, विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पैड़ा, सुमित कुमार दास, माणिक हालदार, निरंजन रजक, भरत कुंभकार, रंजीत माझी, कृष्ण प्रसाद महतो, सुरेश मल्लिक, अजीत प्रमाणिक व परमेश्वर गोप आदि शामिल हुए।
पटमदा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से छोटा बांध तालाब तक निकली विसर्जन जुलूस में मुख्य रूप से विजय कुमार सिंह, श्वेतवाहन सिंह, दीपक कुमार दत्त, भवानी दास, पतित पावन दत्त, शशधर रूहिदास आदि शामिल थे।