बोड़ाम के सासांगडीह में एक माह से जलमीनार खराब
Patamda: बोड़ाम प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत सासांगडीह गांव में सोलर पैनल आधारित जलमीनार पिछले करीब एक माह से खराब पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो को देते हुए मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दर्जनों परिवारों को दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है।
इस मामले में गुरुवार को पूर्व पार्षद ने बोड़ाम बीडीओ किकू महतो को दूरभाष पर बात करते हुए मरम्मत कराने का आग्रह किया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जलमीनार की मरम्मत करवा दी जाएगी।