वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान में देरी को लेकर मंत्री रामदास सोरेन का बयान आया सामने, जानें क्या बताया कारण
मंत्री रामदास सोरेन ने सबर व बिरहोर समुदाय के बीच किया कंबल का वितरण, कहा : राज्य सरकार जनवरी में दो माह की मंईयां सम्मान राशि का करेगी भुगतान
Musabani: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा सबर और बिरहोर बहुल क्षेत्र में राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने कंबल का वितरण किया। इस अवसर उन्होंने कहा ठंड काफी बढ़ गई है। इसके कारण किसी कमजोर तबके के लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के बीच कंबल वितरण शुरु किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायत के माध्यम से हर जरुरतमंद तक झारखंड सरकार कंबल वितरण करेगी। मंत्री ने कहा कुछ लोगों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के काम में लगाई जा रही है जिसके कारण वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान रुका हुआ है। जबकि वास्तविकता यह है कि राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना का भुगतान बकाया नहीं है और मंईयां सम्मान योजना के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त राशि है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के मामले में 60 और 40 के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकार भुगतान करती है। मंत्री ने कहा कि केंद्र का अंशदान मिलने में विलंब होने के कारण वृद्धावस्था का भुगतान में देरी हो रही है। झारखंड वासियों का महान पर्व मकर संक्रांति व टुसू को देखते हुए राज्य सरकार इसपर विचार कर रही है।
घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी ने मंत्री रामदास सोरेन का आभार जताते हुए कहा कि कल शाम को ही कंबल प्राप्त हुआ है और दूसरे ही दिन कंबल वितरण आरंभ करने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील चंद्र, सीओ ऋषिकेश मरांडी, बीडीओ अदिति गुप्ता, मुखिया परमो बानरा, रामचंद्र मुर्मू, आदिम जनजाति कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरीन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत, सोमाय सोरेन, गौरांग माहली, गणेश टुडू, धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, सोमाय टुडू, शेख मोहिद व कालिपद गोराई आदि उपस्थित थे।