लावा पंचायत में सड़क निर्माण व नाली मरम्मत योजना का शिलान्यास
Patamda: पटमदा की लावा पंचायत अंतर्गत ग्राम लावा में शुक्रवार को मुखिया कानूराम बेसरा ने 15वें आयोग की निधि से स्वीकृत दो योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस दौरान ग्राम प्रधान बृंदावन दास, वार्ड सदस्य लक्खी कुंभकार व मणि सिंह आदि मौजूद थे।
इस संबंध में ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि वार्ड संख्या 3 अंतर्गत टाटा-पटमदा मुख्य सड़क से हृदय कुंभकार के घर होते हुए कांठाल पेड़ तक पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण का कार्य 1 लाख 61 हजार 200 रुपए की प्राक्कलित राशि से किया जाएगा जिसमें मजदूरी दर करीब 326 रुपए है। जबकि वार्ड संख्या 4 अंतर्गत लावा हरि मंदिर से रांगा बांध तक पक्की नाली की मरम्मत का कार्य 83 हजार 100 रुपए की प्राक्कलित राशि से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जिससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिलने वाला है।