1-2 दिनों में आ सकती है सर्वजन पेंशन की राशि, राष्ट्रीय पेंशन के लाभुकों को करना होगा और इंतजार, टुसू पर्व का बाजार रहेगा फीका
प्रतीकात्मक
Jamshedpur : सर्वजन पेंशन योजना के 2 लाख 88 हजार 288 लाभुकों के इंतजार के दिन खत्म हो चुके हैं। इस मद में जिला प्रशासन के पास आवंटन पहुंच चुका है। अगले 2-3 दिनों में लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने शुरू कर दी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में जिस तरह की लंबी लाइनें लगती हैं, मकर संक्रांति के पूर्व लाभुकों के लिए पेंशन की राशि निकालना आसान नहीं होने वाली है। इस प्रकार देखा जाए तो पहली बार बिना पेंशन के ही बुजुर्गों का टुसू पर्व पार होने वाला है। इसके साथ ही टुसू का बाजार भी गर्म होने की संभावना कम ही है।
राज्य सरकार की ओर से संचालित सर्वजन पेंशन के लाभुकों का नवंबर और दिसंबर माह की पेंशन बकाया हो चुकी थी। अब तो जनवरी माह शुरू है तो तीन माह का बकाया माना जाएगा। राज्य सरकार ने जनवरी तक का आवंटन उपलब्ध कराया है। इस वजह से एक-एक कर तीन माह की पेंशन लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि पूर्व में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तैयारी में सरकार और सरकारी अमले के जुट जाने की वजह से पहले से चल रही पेंशन योजना में देर हुई। इस मद में राशि भी नहीं थी। हालांकि सर्वजन पेंशन से जुड़े आदिम जनजाति योजना और एचआईवी-एड्स पीड़ितों की आईडीपीएस को नवंबर माह का पेंशन भुगतान किया जा चुका था।
दूसरी ओर केन्द्र सरकार की मदद से चल रही योजनाओं के लाभुकों को अभी पेंशन के लिए और इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है कि अभी तक इस मद में जिला प्रशासन को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। इसके तहत तीन योजनाएं संचालित हैं। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनाएं शामिल हैं। वृद्धावस्था के 49,144, दिव्यांग के 674 और विधवा पेंशन की 9,955 लाभुक जिले में हैं। अक्तूबर माह से इस योजना के लाभुकों को पेंशन नहीं मिली है।
● मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-1,48,702
● स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना-17,445
● मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना-5,997
● मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना-45,340