पटमदा में ठंड से मौत का सिलसिला जारी, खेरुआ में बुजुर्ग महिला की मौत
सिंधु मणि सिंह (फाइल फोटो)।
Patamda: शीतलहरी के कारण बूढ़े बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है और पटमदा क्षेत्र में ठंड से मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार की रात को गोलकाटा गांव में एक बुजुर्ग की मौत के बाद लगातार दूसरे दिन शुक्रवार की देर रात खेरुआ गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला सिंधु मणि सिंह (80) की मौत ठंड की वजह से हो गई।
उनके द्वितीय पुत्र सह खेरूआ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगीरथ सिंह ने बताया कि मां की मृत्यु अपने घर में ही हार्ट अटैक से हो गई। बताते हैं कि सामान्य दिनों की भांति शुक्रवार की शाम को खाना खाने के बाद सो गईं। हालांकि पहले से ही शरीर कमजोर हो गया था और पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। रात्रि करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके चार पुत्र भागवत सिंह, भगीरथ सिंह, सदानंद सिंह व प्रेमानंद सिंह हैं। गौरतलब हो कि पिछले 8 जनवरी को आगुईडांगरा गांव निवासी मालती सिंह (75) की मौत भी ठंड के कारण हुई बताई जाती है।