एसएस प्लस टू हाई स्कूल में मनाई गई स्वामी जी की जयंती
Patamda: एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वामी जी के कथनों को स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय की छात्रा हेमंती सिंह ने स्वामी जी के कथन “उठो जागो और तब तक रुको मत जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए” को उद्धृत किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्वामी जी ने अपने दर्शन से सभी युवाओं को अपने लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्रीमंत प्रमाणिक, स्नेहाशीष चटर्जी, सुबोध प्रसाद सिंह, डॉली डे ने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न प्रसंग से युवाओं में सकारात्मक बदलाव करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।