दिल्ली पहुंचने पर कस्तूरबा विद्यालय पटमदा की बैंड टीम का रक्षा राज्य मंत्री ने किया स्वागत
Patamda: गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की बैंड टीम का चयन हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने टीम में शामिल छात्राओं और उनके साथ पहुंची शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया। टीम को रक्षा मंत्रालय की ओर से चाय पर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था। इस दौरान मंत्री ने उन छात्राओं से कहा कि उनसे मिलकर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि वह भी झारखंड से ही आते हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपके बीच मेरे अतिरिक्त निजी सचिव जितेंद्र नाथ महतो भी मौजूद हैं और वह सिर्फ झारखंड नहीं बल्कि आपके क्षेत्र पटमदा से आते हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद यह मुकाम हासिल कर सके।
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
इस दौरान जितेंद्र नाथ महतो ने सभी छात्राओं से परिचय प्राप्त करने के पश्चात जब अपने बारे में जानकारी दी कि वह भी पटमदा के ही बांगुड़दा गांव के निवासी हैं जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अवस्थित है तो छात्राओं को काफी खुशी हुई। जितेंद्र ने आप सभी प्रतिभावान छात्राएं हैं और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के पश्चात ही यह मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सफलता के कई टिप्स देते हुए कहा कि दिल्ली में अपने गांव की बच्चियों को पाकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। मौके पर छात्राओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व का क्षण है। छात्राओं के साथ वार्डन रजनी मुर्मू भी शामिल थी।