बांगुड़दा प्लस टू स्कूल को टीएलएम में पहला व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दूसरा स्थान
Patamda: पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा को चाकुलिया डायट में आयोजित जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल्स) प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यहां पदस्थापित विज्ञान शिक्षक सत्यरंजन सीट ने सोमवार को जिले में पहला स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। जबकि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अभिनव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान शिक्षक सत्यरंजन के ही निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार विज्ञान मॉडल की जिला स्तरीय प्रदर्शनी में मंगलवार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। लगातार दोनों दिन विद्यालय को मिली सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ ने इस सफलता के लिए शिक्षक सत्यरंजन सीट व अभिनव कुमार एवं सफल छात्रों हिमांशु महतो, देवजीत मिश्रा व आयुष्मान त्रिपाठी को बधाई दी है।