जमीन के ऑनलाइन संशोधन में पैसे के लेनदेन का आरोप, जेएलकेएम ने की बंद कराने की मांग
Patamda: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार दास से मिला। जेएलकेएम के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के के नेतृत्व में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु चर्चा की।
इस संबंध में जिला प्रवक्ता सुब्रतो महतो ने बताया कि ओड़िया एवं बनकुंचिया पंचायत में कई पत्थर खदानें हैं, जिसमें प्रदूषण समेत अन्य समस्याएं होने से आमलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उसके समाधान करने की मांग की गई। इसके अलावा अंचल कार्यालय में जमीन के ऑनलाइन संशोधन कार्य में पैसे के लेन-देन का आरोप लगाते हुए उसपर रोक लगाने की मांग की गई एवं कांकीडीह महुलतल से दांदुडीह तक लगभग 15 किमी सड़क पर दिन में भारी वाहनों के परिचालन की वजह से मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के आवागमन में हो रही परेशानियों से राहत दिलाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी ने आगामी 20 फरवरी को खदान संचालकों के साथ ग्रामीणों के बीच वार्ता करते हुए समाधान करने व अन्य मामलों पर भी सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
मौके पर पटमदा जिला प्रवक्ता फनी महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रताप महतो, मृत्युंजय महतो, श्याम सुन्दर महतो, दया सागर महतो, सागर महतो, निर्मल महतो, अंकुर महतो, अजय महतो, विक्रम टुडू, शिव शंकर महतो, सनातन कोड़ा एवं आदि मौजूद थे।