पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाने में भूमि विवाद समाधान दिवस कार्यक्रम, 4 मामलों का हुआ निपटारा
पटमदा थाना परिसर
Patamda : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाने में बुधवार को भूमि विवाद संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पटमदा प्रखंड अंतर्गत पटमदा थाने में अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी करमपाल भगत की मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित 4 मामले आए। जिसमें से एक मामले का तत्काल समाधान किया गया। जबकि तीन मामला प्रक्रियाधीन है।
कमलपुर थाना परिसर
कमलपुर थाने में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पांच मामले आए। जिसमें से एक का समाधान किया गया एवं अन्य 4 मामले प्रक्रियाधीन है। इसी तरह बोड़ाम थाना परिसर में सीओ रंजीत कुमार रंजन व थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार द्वारा आयोजित शिविर में भूमि विवाद से संबंधी 5 मामले की सुनवाई की गई। जिसमें से दो मामले का तत्काल निपटारा किया गया। इस दौरान सीआई एवं हल्का कर्मचारी भी मौजूद थे।