किसान के खेत से समरसेबल निकाल ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच
Gurabanda : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुरा टोला भुलागोड़ा के किसान विष्णुपद महतो के खेत में लगे समरसेबल मोटर की चोरी हो गई है। मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
किसान विष्णु पद महतो ने बताया कि कुसुम योजना से सोलर चालित समरसेबल पंप लगाया गया था। इस घटना की सूचना गुड़ाबांदा थाना में दी गई है। गुड़ाबांदा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित किसान से घटना की जानकारी ली। विगत कई दिनों से गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित तेजी आई है। 5 मार्च को भागाबेड़ा से ट्रेक्टर इंजन की चोरी हुई। 12 मार्च को हाटअस्ती के दो किसानों के एक-एक बैल की चोरी हुई। हालांकि 15 मार्च को बैल चोरी के समय एक होटल मालिक के जागने से चोर भाग गये। बुधवार 26 मार्च को सिंहपुरा में समरसेबल की चोरी हो गई। गुड़ाबांदा पुलिस अब तक इन घटनाओं का उद्भेदन करने में जुटी है।