चौथे स्थापना दिवस पर समाजसेवी पूरबी घोष ने कहा : पल-पल की बांग्ला खबरें बराभूम दर्पण से ही मिलती हैं
Patamda: जमशेदपुर की बांग्ला खबरें एकमात्र बराभूम दर्पण न्यूज पोर्टल पर ही मिलती हैं और रात की खबरें भी त्वरित और सहज रूप से उपलब्ध होती हैं। इसके लिए बराभूम दर्पण की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। यह बातें बुधवार को पटमदा के लावा पंचायत मंडप में आयोजित देश का पहला राढ़ बांग्ला न्यूज पोर्टल बराभूम दर्पण के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी रह चुकीं समाजसेवी पूरबी घोष ने कहीं। उन्होंने कहा कि पटमदा, बोड़ाम समेत जमशेदपुर की खबरें बांग्ला में पढ़ने को मिलती हैं जिसका स्वाद अलग ही होता है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा से सभी को प्रेम होता है इसलिए बांग्ला में नियमित खबरें मिलती रहे यही आग्रह होगा।
विशिष्ट अतिथि पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि वे बराभूम दर्पण के नियमित पाठक हैं और इसके आने से क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में आसानी से पता चलता है और इसके माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को भी उजागर करने का मौका मिलता है। उन्होंने बांग्ला समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी खबरों का प्रकाशन शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने हर तरह से बराभूम दर्पण परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया।
बोड़ाम के सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार ने कहा कि यह समाचार माध्यम कई मायनों में हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत भले ही बांग्ला भाषा के उत्थान को लक्ष्य करके की गई थी लेकिन बाद में हिन्दी में खबरों की जरूरत महसूस हुई तो वर्तमान में पाठकों की मांग को ध्यान में रखते हुए हिन्दी में खबरों का प्रकाशन शुरू हुआ जो क्षेत्र के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से फायदेमंद साबित हो रही है। हिन्दी खबरों की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन नियमित बांग्ला खबरों का भी प्रकाशन हो, इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
जमशेदपुर – 04 के पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने कहा कि बराभूम दर्पण क्षेत्र के लोगों की आवाज है और इसमें निष्पक्ष खबरें प्रकाशित होती हैं। इसमें बांग्ला और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में खबरें मिलती हैं जो हमारे लिए बेहतर प्लेटफार्म है।
समाजसेवी आस्तिक महतो ने कहा कि क्षेत्र की गतिविधियों को बराभूम दर्पण में प्रकाशित करने से खासकर युवाओं की रुचि बढ़ती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पोर्टल को वे हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेंगे ताकि यह भविष्य में और बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके।
कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने कहा कि बांग्ला क्षेत्रीय भाषा है और इसमें भी खबरें प्रकाशित होनी चाहिए लेकिन हिन्दी और अंग्रेजी खबरों से विद्यार्थियों को अधिक फायदा मिल सकती है। इसलिए हिन्दी में अधिक से अधिक खबरें प्रकाशित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बांग्ला भाषा में ऑडियो के माध्यम से भी खबरों का प्रकाशन हो ताकि जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं, उन्हें भी जानकारी मिल सके।
पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने कहा कि बराभूम दर्पण से हमेशा अपडेट न्यूज मिलता है। क्षेत्र में होने वाली घटना-दुर्घटनाओं की सूचना हमें तुरंत मिलती है और उससे कार्रवाई या किसी जरूरतमंदों की मदद करने में आसानी होती है।
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के समक्ष संसाधनों की कमी समेत कई प्रकार की चुनौतियां होती हैं इसके बावजूद क्षेत्र की नियमित खबरें कल्याण कुमार गोराई की ओर से प्रकाशित करना प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बराभूम दर्पण परिवार को उनकी जब भी जरूरत महसूस हो, हमेशा खड़ा रहेंगे।
पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि क्षेत्र में काफी लोग ऐसे हैं जो बोलते तो बांग्ला हैं लेकिन पठन – पाठन में इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चों को बांग्ला भाषा में शिक्षित करना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें दोनों भाषाओं में नियमित खबरें मिलती रहे ताकि पाठकों की संख्या में वृद्धि हो सके और पोर्टल का भी विकास हो।
पूर्व प्राचार्य पंचानन दास ने कहा कि यह क्षेत्र राढ़ भाषा का है इसलिए अधिकतर खबरें राढ़ बांग्ला में होनी चाहिए ताकि लोगों को अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बांग्ला भाषा के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की।
सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद मंडल ने कहा कि इसमें आजकल बांग्ला भाषा में खबरें कम पढ़ने को मिलती है जबकि शुरुआत में सिर्फ बांग्ला का ही प्रकाशन होता था। उन्होंने आग्रह किया कि बांग्ला में खबरों का प्रकाशन अधिक से अधिक हो।
निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने कहा कि वर्तमान इंटरनेट की दुनिया में डिजिटल के माध्यम से मिनटों में देश -दुनिया की खबरें मिल जाती हैं इसलिए इसका महत्व दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए बराभूम दर्पण एक बेहतर माध्यम है त्वरित सूचनाओं से अवगत होने का। उन्होंने बराभूम दर्पण परिवार के निरंतर विकास हेतु शुभकामनाएं दीं।
शिक्षक प्रबोध कुमार महतो ने कहा कि यह क्षेत्र बराभूम कहलाता है और दर्पण मतलब आईना होता है इसलिए इस समाचार माध्यम से हमें क्षेत्र के बारे में सटीक जानकारी मिल पाती है।
पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने कहा कि अखबारों में जगह के अभाव में बहुत सी खबरों का प्रकाशन नहीं हो पाता है और होने से भी संक्षिप्त में होता है, वहीं बराभूम के शुरू होने से हमारी हर खबरों को उचित स्थान मिल पाता है और इससे लोगों को न्याय भी मिल पाता है।
कार्यक्रम का संचालन निताई चंद्र गोराई व प्रबोध महतो ने संयुक्त रूप से किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बराभूम दर्पण के संपादक व प्रकाशक कल्याण कुमार गोराई ने किया। मौके पर क्षेत्र के दर्जनों रक्तदाताओं को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी पूरबी घोष की ओर से दर्जनों छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लावा के मुखिया कानूराम बेसरा, समाजसेवी विश्वनाथ महतो, बुद्धिजीवी मंच पटमदा के अध्यक्ष गोपाल कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, इंद्रजीत सिंह पिंटू, दिलीप चंद्र पोद्दार, हिमांशु कुंभकार, मिथिलेश तिवारी, सनत कुमार पानी, मिहिर कुमार महतो, मलय कुमार महतो, देवेंद्र कुंभकार, रोहित महतो, गुणधर दास, विश्वनाथ मंडल, विश्वनाथ मल्लिक, मोहम्मद महमूद, शेख मनसूर व नकुल महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।