Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गागीबुरु गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में एक किसान बुरी तरह घायल हो गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
इस संबंध में पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो ने बताया कि किसान अजय सिंह गांव में ही धान की खेती में खाद डालने का काम कर रहा था। इस दौरान बारिश शुरू होते ही जोरदार आवाज के साथ वज्रपात होने की वजह से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। थोड़ी ही दूर मौजूद उसके बड़े भाई ने गंभीर हालत को देखते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। 108 एम्बुलेंस पर कॉल करने के बाद लोवाडीह गांव तक निजी वाहन से लाया गया उसके बाद एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
लोवाडीह पहुंचे पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने घटना की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज हेतु पहल करने का आश्वासन दिया।