बिना सेफ्टी बेल्ट के पटमदा में निर्माणाधीन टंकी में काम कर रहा एक मजदूर गिरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Patamda: चांडिल डैम से पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु युद्धस्तर पर काम जारी है। इसी जल-नल योजना के तहत पटमदा के कुमीर गांव में निर्माणाधीन टंकी में पेंट कर रहा पश्चिम बंगाल के एक मजदूर रविवार की दोपहर को करीब 60 फीट की ऊंचाई से गिर गया। बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करते हुए वह ऐसा गिरा कि उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर भी खून के धब्बे देखे गए। गंभीर हालत में मजदूर बुद्धदेव मांडी जो पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुकडूंगरी के निवासी हैं, उसे नजदीकी अस्पताल लिटिल हार्ट कांकीडीह में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहोशी की हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक उसका ब्रेन हैमरेज हो गया है।
घटनास्थल पर मौजूद खून के धब्बे
सूचना के मुताबिक उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने घटनास्थल का निरीक्षण के पश्चात योजना के ठेकेदार से दूरभाष पर बात की और बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊंचाई पर मजदूर से काम कराने पर जवाब मांगा है। उन्होंने ठेकेदार को मजदूर के इलाज हेतु उचित व्यवस्था करने व उसके परिजनों को मदद करने को कहा। इस संबंध में उन्होंने कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर से भी बात की और मामले पर नजर रखने का आग्रह किया।