बांगुड़दा आदर्श ग्राम जलापूर्ति योजना की सहायक अभियंता के समक्ष खुली पोल, एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश
गोपालपुर गांव में पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करते सहायक अभियंता।
Patamda: पटमदा प्रखंड अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा में घर- घर जलापूर्ति योजना करीब 6 साल के बाद भी पूरा नहीं हुआ। जमीनी स्तर पर काम अब भी बाकी है। शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता आरिफ अंसारी द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद इसका खुलासा हुआ।
सहायक अभियंता ने बांगुड़दा पंचायत के विभिन्न टोलों में घूम-घूम कर पाइप लाइन कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी के मुंशी को फटकार लगाई और एक सप्ताह बाद रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। इस संबंध में उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ माझी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में कई खामियां उजागर हुईं। गोपालपुर के छोलागोड़ा में सिर्फ पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया है, नल नहीं लगाया है और पाइप भी फटा हुआ है। माकुला व चिटाईडीह में पाइप बिछाने के बावजूद पानी नहीं जा रहा है। बांगुड़दा में रोड क्रॉसिंग वाला पाइप फटा हुआ है। गोपालपुर के बाकी हिस्से में लीकेज हो गया है और रोड क्रॉसिंग भी फटा हुआ है। इस संबंध में कनीय अभियंता डोमन रजक ने बताया कि संवेदक रविवार से काम शुरू करेंगे और एक सप्ताह के अंदर पूरा करेंगे। गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से गांवों में पाइप लाइन का पानी सड़क पर बहने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत उप प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ माझी द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता से शिकायत किए जाने के बाद योजना का निरीक्षण किया गया।